बरहरवा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुशवाहा टोला स्थित आइडियल कोचिंग सेंटर में रविवार को बाल दिवस के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी सुमन कुमार मौजूद रहे. इस दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, भाषण तथा निबंध प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया. जहां नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम कशिश मिश्रा, द्वितीय अनन्या राज एवं तृतीय आर्या मिश्रा रही. वहीं, निबंध प्रतियोगिता में वर्ग आठवीं में प्रथम निशा, द्वितीय अनन्या, तृतीय चांदनी, वर्ग नवमी में प्रथम श्रेया, द्वितीय दीप्ति, तृतीय साना, वर्ग दसवीं में प्रथम अंजली, द्वितीय डोली, तृतीय ज्योति व देव, वर्ग ग्यारहवीं में प्रथम वृष्टि, द्वितीय लक्ष्मी एवं वर्ग बारहवीं में प्रथम मानसी, द्वितीय चंदन, तृतीय श्याम व तनुप्रिया रही. जिन्हें अतिथियों द्वारा शील्ड, मेडल, कॉपी व कलम देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावे आर्यन, ऋषभ, सोनाक्षी, कृष्ण, निशा, कृतिका, नोमी, शीला आदि को विभिन्न परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सम्मानित किया गया. मौके पर कोचिंग संचालक मुकेश कुशवाहा, फुलेश्वरी देवी, रंजीत रमानी, गोपाल झा, ललन कुमार गुप्ता, भानु प्रताप महतो, सुमित कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

