साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित सभागार में प्रभात खबर द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता माइकल सोरेन ने की. इस कार्यक्रम में पहुंचे माइकल सोरेन ने प्रभात खबर की पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह लगातार जमीनी हकीकत दिखाकर सरकार और जनता के बीच सेतु का काम कर रही है. माइकल सोरेन ने कहा कि बस स्टैंड तो बना है, लेकिन इसमें आधुनिक सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने बताया कि स्टेडियम का विस्तार स्वागत योग्य कदम है जो खेल को बढ़ावा देगा. वहीं, उधवा झील का रामसर साइट के रूप में घोषित होना जिले के लिए गौरव की बात है. इसके बहुआयामी विकास से राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साहिबगंज की प्राकृतिक सुंदरता, जहां एक ओर गंगा नदी है और दूसरी ओर पहाड़, इसे एक बड़े टूरिस्ट हब में बदल सकती है, जिससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. वर्तमान समय में पत्थर उद्योग मृतप्राय हो चुका है, जिससे मजदूरों का पलायन बढ़ रहा है. इसलिए, साहिबगंज में उद्योग, विशेषकर थर्मल पावर और बड़े कल-कारखाने स्थापित किए जाएं, जैसा कि पश्चिम बंगाल के फरक्का और बिहार के भागलपुर के पीरपैंती में हो रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड विकास की ओर बढ़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

