19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटसन और मिलेट की खेती को मिलेगा बढ़ावा, किसानों को होगा आर्थिक लाभ

जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन, डीएओ ने बताया

साहिबगंज. जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला 2025 का आयोजन डी.पी.आर.सी., जिला पंचायती राज कार्यालय के सभागार में किया गया. कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर जिला कृषि पदाधिकारी, प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र साहिबगंज, डीडीएम नाबार्ड, जिला उद्यान पदाधिकारी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष साहिबगंज जिले में 1569 हेक्टेयर में पटसन की खेती की गयी है. किसान इसे 7000 से 8000 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बेच रहे हैं. साथ ही झारखंड राज्य मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत किसानों को 3000 रुपये प्रति एकड़ की दर से अधिकतम 15,000 रुपये तक का लाभ मिलेगा. योजना में निबंधन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गयी है. अधिकारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम, जनसेवक और कृषक मित्रों को निर्देश दिया कि खरीफ मौसम के बाद खेत खाली होते ही मिट्टी का नमूना संग्रह कर लक्ष्य जल्द पूरा करें. किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड के आधार पर परामर्श देने पर भी बल दिया गया. कार्यशाला में डिजिटल क्रॉप सर्वे पर विशेष चर्चा की गयी. बताया गया कि साहेबगंज जिले में कुल 6,72,637 प्लॉट का सर्वे होना है. इसके लिए 1820 सर्वेयर का चयन किया जाना है जिन्हें 10 रुपये प्रति प्लॉट की दर से प्रोत्साहन राशि मिलेगी. प्रशिक्षण बरहेट के बीटीएम राजदेव प्रसाद सिंह ने दिया. फसल जांच व कटनी के लिए ऐप आधारित क्रॉप कटिंग एक्सपेरिमेंट की जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण में पंकज कुमार (जूनियर फील्ड इन्वेस्टिगेटर) और सुमित कुमार सिंह (कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला सांख्यिकी कार्यालय) ने योगदान दिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी दी और किसानों से 31 अगस्त से पहले बीमा कराने की अपील की. अब तक 24,708 किसानों में से 14,818 किसानों को दी गयी. इस मौके पर मुख्य रूप से जिला कृषि प्राधिकारी प्रमोद कुमार एक्का, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel