18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीद नायक सुबोध सिंह के अदम्य साहस व बलिदान को लोगों ने किया याद

श्रद्धांजलि सह सम्मान समारोह का आयोजन

साहिबगंज

शहीद नायक सुबोध सिंह के शहादत दिवस पर उनके स्मृति स्थल पर श्रद्धांजलि सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके अदम्य साहस एवं बलिदान को याद किया गया. कार्यक्रम का आयोजन न्यू झारखंड युवा क्लब के तत्वावधान में हुआ. अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चौक बाजार के पूर्व वार्ड पार्षद गोपाल चौखानी, एलसीसी कम्प्यूटर सेंटर के प्राचार्य उत्तम कुमार, पिंटू कुमार यादव तथा अभिनेत्री कल्याणी कुमारी ने शहीद सुबोध सिंह की पत्नी मंजू सिंह को शाॅल ओढ़ा कर सम्मानित किया. इसके साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. विजेता प्रतिभागी में कक्षा 10 पीएम श्री उत्कर्ष नगर पालिका उच्च विद्यालय-काजल कुमारी, कक्षा 10 जमुना दास गर्ल्स हाई स्कूल-श्रुति कुमारी, कक्षा 10 जमुना दास गर्ल्स हाई स्कूल सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली प्रतिभागी थीं. सौम्या शर्मा, लक्ष्मी यादव, शीतल कुमारी, मुस्कान कुमारी और जूही कुमारी, सभी जमुनादास गर्ल्स हाई स्कूल, कार्यक्रम में निर्णायक योगदान देने वाली ज्योति कुमारी और श्रुति कुमारी को भी उनके उत्कृष्ट सहयोग एवं निष्पक्ष निर्णय के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर प्रमुख रूप से मीरा देवी, कार्यालय अधीक्षक, अनुमंडल छोटू मिथिलेश बेसरा, सती शीला हसदा, लालबिहारी यादव, शंकर प्रसाद, चंदन कुमार सिंह, पूर्व सैनिक पीके तिवारी, राय जी, उत्तम प्रकाश आदि उपस्थित थे. आयोजक विनोद कुमार यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम शहीदों के सम्मान और युवाओं में देशभक्ति की भावना को प्रबल करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel