बरहरवा
प्रखंड क्षेत्र की बटाईल पंचायत अंतर्गत आदिवासी बहुल गांव बड़ा गढ़ग्राम में शनिवार को प्रभात खबर की ओर से ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ा गढ़ग्राम गांव की तीन दर्जन से अधिक महिलाएं, बुजुर्ग व युवा शामिल हुये. कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने खुलकर प्रभात खबर से अपने गांव की समस्याओं को लेकर अपनी बातें साझा की, और बताया कि बड़ा गढ़ग्राम बरहरवा प्रखंड की बटाईल पंचायत में आता है, लेकिन आज भी यहां कई मूलभूत समस्याएं हैं जिनका समाधान नहीं हुआ है. ग्रामीणों के अनुसार बड़ा गढ़ग्राम में कुल 230 मकान हैं, जिनकी आबादी लगभग एक हजार है. ग्रामीणों के अनुसार गांव की सबसे बड़ी समस्या शुद्ध पेयजल की है. पीने व अन्य दैनिक कार्यों में ग्रामीणों को पानी की भारी किल्लत उठानी पड़ती है. युवाओं ने बताया कि उनके गांव में नल-जल योजना के तहत करीब दो वर्ष पहले 15 स्थानों पर सोलर संचालित डीप बोरिंग की गयी थी. लेकिन, संवेदक द्वारा उक्त कार्य को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. गांव के बेटका बास्की के घर से गोबिंद मुर्मू के घर तक व गणेश बास्की के घर से पांडा बास्की के घर तक सड़क जर्जर हो चुकी है तथा बरसात में सड़क कीचड़मय हो जाती है. इसीलिये, उक्त दोनों स्थानों पर पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाना चाहिये. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में स्थित सातक पोखर बरसात में लबालब भर जाता है तथा तालाब का पानी कई घरों में घुस जाता है. वहीं, गांव की महिलाओं ने बताया कि गांव में दो दर्जन से अधिक महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. साथ ही गांव की कई नई-नवेली दुल्हनों व बच्चों का नाम राशन कार्ड में नहीं जोड़ा गया है. इस कारण उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण प्रशासन से गांव में स्थित दो तालाबों धोबयानी पोखर और जाहेर थान पोखर में सीढ़ी घाट, तालाब के किनारे गार्डवाल निर्माण, काली मंदिर के समीप बैठकी के लिये जर्जर चबूतरे के स्थान पर नया चबूतरा निर्माण, जाहेर थान तथा मांझी थान का घेराव करने की मांग कर रहे हैं. गांव के कुछ लोगों को अभी तक अबुआ आवास तथा प्रधानमंत्री आवास के अलावे पेंशन का लाभ नहीं मिल पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

