26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गलत तरीके से आवास का लाभ लेने वालों से रिकवरी का आदेश

गलत तरीके से आवास का लाभ लेने वालों से रिकवरी का आदेश

प्रतिनिधि, बरहेट. प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत अंतर्गत करमटोक पहाड़, चंद्र गोड़ा मांको और पाडारी गांव में जनमन आवास योजना में गड़बड़ी की शिकायत पर बीडीओ अंशु कुमार पांडे ने जांच की. इस दौरान योजना के एक दर्जन से अधिक लाभुकों के आवास की जांच-पड़ताल की गई और उनसे पूछताछ की गयी. जांच में सामने आया कि कई लाभुकों के परिवार को पहले ही पीएम आवास योजना और बिरसा मुंडा आवास योजना के तहत लाभ मिल चुका है. इसके बावजूद, जनमन आवास योजना में पति-पत्नी दोनों के नाम पर पुनः लाभ दे दिया गया, जो नियमों का उल्लंघन है. फिलहाल, बीडीओ ने करमटोक गांव की शांति मालतो (जेएच 151999926), मंगली पहाड़िन (जेएच 152001377), रूथ मालतो (जेएच 151999928), पाडारी गांव की सीबी पहाड़िन (जेएच 152001377), और चंद्र गोड़ा मांको गांव की बंगरी पहाड़िन (जेएच 152001597) को राशि वसूली का नोटिस जारी किया है. बरमसिया, भोगनाडीह, छुछी, लबरी, कुसमा, तलबाड़िया, फुलभंगा, डोराय संथाली और सनमनी पंचायतों में भी जनमन आवास योजना में गड़बड़ी की आशंका है. यदि जांच की गई तो कई अन्य मामले और बिचौलिये भी सामने आ सकते हैं. हालांकि एक माह बीत जाने के बावजूद अधिकांश लाभुकों ने अब तक राशि वापस नहीं की है और न ही संबंधित अधिकारियों पर कोई कार्रवाई हुई है, जो योजना नियमों का उल्लंघन है. इस मामले पर बीडीओ अंशु कुमार पांडे ने कहा कि अयोग्य लाभुकों को नोटिस भेजा गया है और जांच जारी है. मामले के उजागर होने के बाद यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है. स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि पंचायत सचिव और बिचौलियों की मिलीभगत से कई अयोग्य लाभुकों को योजना का लाभ दिलाया गया. उनका यह भी कहना है कि गंभीरता से जांच कराने पर और भी नाम सामने आएंगे. बताया जा रहा है कि पंचायत के कुछ बिचौलियों ने पहले भी बिरसा मुंडा और पीएम आवास योजना के जरिए भारी रकम की कमाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel