मंडरो. प्रखंड के खैरवा पंचायत अंतर्गत अमरापतघट्टा गांव में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बन रहे मल्टी परपज सेंटर का निरीक्षण सोमवार को बीडीओ मेधनाथ उरांव ने किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि इस केंद्र के निर्माण से पहाड़िया समुदाय के ग्रामीणों को रोजगार और सामाजिक गतिविधियों में उन्नति का अवसर मिलेगा. साथ ही यह केंद्र शादी-विवाह एवं सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगा. निरीक्षण के दौरान पंचायत सचिव और लेखापाल ओमकुमार झा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

