19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिविल कोर्ट की प्रक्रिया पूरी तरह होगा पेपरलेस : अमरेंद्र

एक दिवसीय ई-कोर्ट प्रोग्राम से संबंधित कार्यशाला का आयोजन

साहिबगंज

निकट भविष्य में सिविल कोर्ट की सारी प्रक्रिया पेपरलेस हो जाएगी. ये बातें रविवार को सिविल कोर्ट साहिबगंज में आयोजित एकदिवसीय ई-कोर्ट प्रोग्राम से संबंधित कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर अमरेंद्र महंती ने कही. उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में साहिबगंज के मास्टर ट्रेनर अमरेंद्र कुमार महंती, संजय कुमार देव एवं राजमहल के मास्टर ट्रेनर विकास चौरसिया ने शिविर में उपस्थित अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक को ई-कोर्ट प्रोग्राम से जुड़ी सभी जानकारियां दीं. मास्टर ट्रेनर अमरेंद्र महंती, विकास चौरसिया एवं संजय देव ने अपने-अपने वक्तव्य में बताया कि आने वाले निकट भविष्य में सिविल कोर्ट की सारी प्रक्रिया पेपरलेस हो जाएगी. इसके लिए सरकार द्वारा ई-कोर्ट प्रोग्राम शुरू किया गया है. सभी अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिकों को अपने-अपने मोबाइल फोन में ई-कोर्ट प्रोग्राम का रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस प्रोग्राम में कोर्ट में केस फाइलिंग से लेकर गवाही, बेल की सुनवाई और फाइनल बहस तक की सारी प्रक्रिया ई-कोर्ट के माध्यम से पूरी की जाएगी. शिविर में साहिबगंज सिविल कोर्ट के अधिवक्ता देवनारायण यादव, अधिवक्ता संघ के सचिव विजय कर्ण, मुनिलाल मंडल, गौतम प्रसाद सिंह, नवीन निर्माण, संयुक्त सचिव रंजीत जैसवाल, ज्योति कुमार ओझा, उत्तम दीप, शिव शंकर सिंह, विवेक कुमार, जितेंद्र मालाकार, मोहम्मद शम्स तबरेज अहमद, प्रदीप पाठक, सुभाष कुमार गुप्ता, कुमार श्रीकांत, प्रमोद शाह, बालमुकुंद पंडित, अर्णव देव, कुंदन कुमार, अधिवक्ता लिपिक मनोज सिंह, रामचरण विख्यासन एवं राजमहल के अधिवक्ता सुमन कुमार निर्माण, अधिवक्ता लिपिक सीकेश मंडल, सुदर्शन मंडल समेत दर्जनों अधिवक्ता एवं अधिवक्ता लिपिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel