साहिबगंज
पीडीजे सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में बुधवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मंडल कारा, साहिबगंज, विद्यालयों, पंचायतों सहित जिले भर में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया. प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि मानवाधिकार हमारी रोज़मर्रा के लिए आवश्यक तत्व है. इसका उद्देश्य लोगों को यह याद दिलाना है कि मानवाधिकार केवल कानूनी अवधारणाएं नहीं, बल्कि हमारे दैनिक जीवन के अभिन्न अंग हैं. जैसे कि सुरक्षित आवास, भोजन, शिक्षा और गरिमापूर्ण जीवन का अधिकार. उन्होंने मानवाधिकारों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज के हर वर्ग, विशेषकर कमजोर और हाशिए पर रहने वाले लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक होना चाहिए ताकि वे अन्याय, शोषण और भेदभाव से खुद को बचा सकें.श्री भगत ने जोर देकर कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण किसी भी नागरिक को न्याय से वंचित न किया जाए. विशेष शिविर में मंडल कारा, साहिबगंज में लीगल एड डिफेन्स काउंसिल की कामनी शर्मा, रवीन्द्र श्रीवास्तव ने बंदियों को मानवाधिकार के बारे में बताया और विधिक परामर्श दिया. जिले भर में विभिन्न स्थानों, विद्यालयों और पंचायतों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए, जहां पीएलवी व न्याय मित्रों ने नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों और डालसा की मुफ्त कानूनी सहायता योजनाओं के बारे में जानकारी दी. प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत ने बताया कि डालसा के कार्यालय में पात्र व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सलाह और सहायता प्रदान करने के लिए विशेष डेस्क फ्रंट ऑफिस स्थापित किए गए. डालसा समाज में न्याय की समान पहुंच सुनिश्चित करने और मानवाधिकारों को बढ़ावा देने के अपने मिशन के प्रति समर्पित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी