बरहरवा. आम जनों तक सरकारी अधिकारियों और योजनाओं की पहुंच को सार्थक बनाने के उद्देश्य से झारखंड सरकार की ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के जामपुर पंचायत भवन में किया गया. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, कार्यकारी बीस सूत्री अध्यक्ष अशोक दास, बीडीओ सन्नी कुमार दास, सीओ अनोज कुमार, मुखिया बिटी मुर्मू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आरंभ किया. शिविर के विभिन्न स्टॉलों पर आये आवेदन की स्वीकृति ऑन द स्पॉट बीडीओ सन्नी कुमार दास के द्वारा दी गयी. वहीं, लाभुकों को कई योजनाओं की स्वीकृति पत्र भी सौंपी गयी. इधर, नगर पंचायत बरहरवा द्वारा वार्ड 12 एवं 13 के लिये अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खेतोरीपाड़ा में लगाये गये शिविर का शुभारंभ कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, नगर प्रबंध पुरुषोतम देव, महफूज आलम, झामुमो नगर अध्यक्ष धर्मवीर महतो, नगर सचिव मो इकबाल हुसैन व निवर्तमान वार्ड पार्षद पवित्रम साहा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में राशन कार्ड, श्रम निबंधन, होल्डिंग टैक्स एवं ट्रेड लाइसेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह निबंधन, पीएम आवास योजना (शहरी), एमएसवाइ जॉब कार्ड आदि से संबंधित स्टॉल लगाये गये थे. ईओ दीपक कुमार ने बताया कि शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों की जांच कर योग्य आवेदनों को स्वीकृति दी जायेगी. मौके पर जयनाथसिंह, उमेश मंडल, हीरालाल साहा, मुकेश कुमार, सीता देवी, बिक्रम चौधरी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

