प्रतिनिधि, साहिबगंज. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत टी जी रोड निवासी विजय कुमार शर्मा को तीन-चार लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है. घायल ने बताया कि बीते बुधवार को ऑफिस का काम खत्म करने के बाद वह अपने घर गया. उसने देखा कि घर के सामने थोड़ी दूरी पर तीन-चार युवक शराब पी रहे थे. उसकी पत्नी ने उसे कहा कि चलो, घर के अंदर चलते हैं. तभी उनमें से एक युवक ने धमकी देने वाले अंदाज में कुछ अभद्र शब्द कहे. विजय ने कहा कि तुम अपने बाप की उम्र के हो, तहजीब से बात करो. इस पर बबलू, बाल किशुन, सौरभ कुमार और शुभम कुमार ने लाठी, डंडा और लोहे की रॉड से मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद घायल विजय शर्मा ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. उधर, नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

