प्रतिनिधि, साहिबगंज. शनिवार को सदर अस्पताल में दवाई लेने के दौरान एक मरीज ने हंगामा किया. नगर थाना क्षेत्र के हबीबपुर पाइप रोड निवासी जयप्रकाश तांती का आरोप है कि जब वह दवा काउंटर पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी दिनेश मरांडी के पास पर्ची लेकर गये, तो उन्होंने कहा कि दवा खत्म हो गयी है. उसी समय, एक दूसरी महिला आयी तो उसे बिना पर्ची के ही दे दी गयी. इसके बाद विरोध करने पर कहा गया कि पर्ची पर ”रिपीट” लिखाकर लानी पड़ेगी. हालांकि, विरोध और हंगामे के बाद अस्पताल के सुरक्षाकर्मी और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें दवा उपलब्ध करा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

