साहिबगंज.
संविधान दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभागार में जिला दंडाधिकारी-सह-डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. जिला दंडाधिकारी ने सभी उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना पढ़कर शपथ दिलायी. उन्होंने स्वयं भी प्रस्तावना का वाचन करते हुए यह संकल्प दोहराया कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने तथा सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व का आश्वासन देने हेतु प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, एकता, अखंडता एवं विविधता का जीवंत प्रतीक है. संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के साथ कर्त्तव्यों के निर्वहन को भी उन्होंने सभी के लिए समान रूप से महत्वपूर्ण बताया. कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों में संविधान के मूल्यों को पुनः स्मरण कराना तथा लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना रहा. शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी पंचायतों के कार्यालयों में किया जा रहा है. कुछ जगहों पर पेंटिंग, क्विज इत्यादि कार्यक्रम भी कराया जा रहा है. कार्यक्रम में डीडीसी सतीश चंद्र, आईटीडीए परियोजना निदेशक संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत सहित विभिन्न जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं समाहरणालय के कर्मचारी उपस्थित रहे. सभी ने सामूहिक रूप से संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी