11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडल कॉलेज में संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर दिलायी गयी शपथ

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संविधान, उसके मूल्यों, तथा नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था.

राजमहल. मॉडल कॉलेज, राजमहल में मंगलवार को संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक विचार-विमर्श संगोष्ठी का सफल आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को भारतीय संविधान, उसके मूल्यों, तथा नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. रमजान अली ने भारतीय संविधान की निर्माण-प्रक्रिया, संविधान सभा की भूमिका, मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि संविधान केवल एक कानूनी दस्तावेज़ नहीं, बल्कि यह नागरिकों के अधिकारों, समानता और न्याय की रक्षा करने वाला सशक्त साधन है. वहीं डॉ. अमित कुमार ने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें, संविधान का अध्ययन करें और लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करते हुए समाज में सद्भाव, जिम्मेदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा की भावना को मजबूत करें. कार्यक्रम में छात्र कुतुब ने संविधान को समर्पित एक प्रभावशाली कविता प्रस्तुत की, जबकि छात्रा डॉली ने संविधान दिवस मनाये जाने के ऐतिहासिक और सामाजिक महत्व का सुंदर विश्लेषण किया. अपने संदेश में प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान नागरिकों को समान अधिकार, गरिमा, स्वतंत्रता और जीवन जीने का मार्ग प्रदान करता है. उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान के प्रति सम्मान बनाए रखने और उसके संरक्षण के प्रति संकल्पित रहने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में डॉ. विवेक कुमार महतो, कर्मी मोहन सिंह, समित साहा, जयकर सिंह सहित कई शिक्षक-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. संगोष्ठी सफल और सार्थक रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel