19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोगलपाड़ा में तालाब से मछली पकड़ने को लेकर मारपीट में एक घायल

मंदिर निर्माण को लेकर पहल नहीं की गयी

बरहरवा. थाना क्षेत्र अंतर्गत मोगलपाड़ा गांव में तालाब से मछली पकड़ने को लेकर मारपीट होने का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की अहले सुबह करीब साढ़े छह बजे गांव में स्थित दलाही पोखर तालाब से मछली मारने को लेकर विवाद हो गया. जिसमें गांव के ही अनोज कुमार घोष (35) पिता सरजू लाल घोष गंभीर रूप से घायल हो गये तथा अन्य को भी चोटें आयी है. मारपीट की सूचना मिलते ही बरहरवा थाना के एएसआई रंजय यादव एवं राजनाथ साह घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा लेकर आये, एवं उनका प्राथमिक उपचार करवाया. घायल अनोज घोष ने बताया कि दलाही पोखर में मछली पालन के लिये गांव वालों के द्वारा अशराफुल शेख पिता मुकाम शेख को लीज पर दिया गया था. जिसके बदले उन्होंने 3 लाख रूपये की लागत से पोखर पटाल पर बजरंगबली के मंदिर के निर्माण की बात कही थी. लेकिन, अभी तक उनके द्वारा मंदिर निर्माण को लेकर पहल नहीं की गयी है. वहीं, बुधवार की सुबह जब अशराफुल शेख मछली पकड़ने के लिये आया तो हमने पहले कागजात बनाने और फिर मछली मारने की बात कही. जिसके बाद गांव के ही रक्षा यादव, दिवाकर यादव, उज्ज्वल यादव, मनोहर यादव, विकास यादव, प्रीतम यादव, पप्पू यादव, धीरज यादव ने मिलकर हथियार से मेरे ऊपर हमला कर दिया, इससे मेरे सिर पर गंभीर चोट आयी. हल्ला सुनकर बीच बचाव करने आयी क्रांति देवी, ममता देवी, ललिता देवी, संदीप घोष के साथ भी धक्का-मुक्की और मारपीट की. मामले को लेकर थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मामले को लेकर आवेदन मिला है, जांच चल रही है. जो भी दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel