प्रतिनिधि, फ़रक्का: प्रखंड के बल्लालपुर मे नवनिर्मित प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन रविवार को फ़रक्का विधायक मनिरुल इस्लाम ने किया. इसका निर्माण राज्य सरकार व एनटीपीसी के सहयोग से कराया गया है. विधायक ने बताया कि केंद्र खुलने से लोगों को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. इस अस्पताल में फिलहाल 30 बेड हैं, जो 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. सांसद ख़लीलुर रहमान ने उनके फंड से 25 लाख रुपये अनुदान देने की घोषणा की. इस अवसर पर जंगीपुर के सांसद तथा तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष ख़लीलुर रहमान, पूर्व विधायक तथा राज्य के उपाध्यक्ष मैनुल हक, जिप सदस्य अंजुमरा खातून, पंस अध्यक्ष नीलूफा यास्मीन, फ़रक्का बीडीओ जुनैथ अहमद, स्वास्थ्य अधिकारी के डॉ तारिफ़ होसैन, डॉ मसीयुर रहमान, वरिष्ठ पूर्व विधायक जेरात अली आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है