प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड क्षेत्र के पलाशबोना पंचायत अंतर्गत बड़तल्ला गांव में रविवार को 63 केवीए का नया विद्युत ट्रांसफॉर्मर लगाया गया. गांव का 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफॉर्मर जल जाने से पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति पूर्णतः बाधित थी, इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही थी. ग्रामीणों की सूचना पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल गफूर ने राजमहल सांसद विजय हांसदा को इसकी जानकारी दी. इसके बाद सांसद ने बिजली विभाग को निर्देश दिया और फिर 24 घंटे के अंदर बड़तल्ला में 63 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगा दिया गया. नया ट्रांसफॉर्मर लगने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है. ग्रामीणों ने सांसद और झामुमो प्रखंड अध्यक्ष का आभार जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

