19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गायत्री शक्तिपीठ में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शुरू

100 से अधिक प्रशिक्षु शामिल

साहिबगंज. शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शहर के गायत्री शक्तिपीठ में आयोजित सात दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शनिवार को विधिवत शुरू हो गया. इसमें जिले के 100 से अधिक प्रशिक्षु शामिल हुए हैं. शिविर का शुभारंभ शांतिकुंज से पधारे टोली नायक संतोष संगम, उप जोन समन्वयक श्याम नंदन सिंह, कमल कांत मंडल, जयराम यादव व रणवीर कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तथा गायत्री माता के चित्र पर माल्यार्पण कर किया. शिविर संयोजक अभय कुमार ने बताया कि शांतिकुंज हरिद्वार से आये तीन भाइयों की एक टोली द्वारा यह प्रशिक्षण संपन्न कराया जाएगा. इसमें बौद्धिक, कर्मकांड एवं ढफली बजाने की कला सिखायी जाएगी. टोली नायक संतोष संगम ने बताया कि शांतिकुंज द्वारा झारखंड एवं बिहार के सभी उप जोन मुख्यालयों में इस तरह के सात दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. इसके माध्यम से अगले दिनों शताब्दी समारोह के लिए युग पुरोहित तैयार किए जा रहे हैं. प्रशिक्षण में सरिता पोद्दार, सविता कुमारी, करुणामयी भारती, शारदा समीर, सोनी, प्रियंका, निवा देवी, हरिहर मंडल, सत्यदेव सिंह, शिवशंकर, निराला, रुद्र कुमार आदि सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel