साहिबगंज. एसपी कार्यालय भवन में रविवार को एसपी अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी. इस बैठक में जिले के सभी एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक को संबोधित करते हुए एसपी ने आगामी गणेश पूजा एवं दुर्गा पूजा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में नियमित गश्ती और पेट्रोलिंग को सक्रिय एवं सुदृढ़ रूप से संचालित करने का सख्त आदेश दिया. एसपी ने हाल के दिनों में जेल से रिहा हुए अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही उन्होंने सभी लंबित मामलों की गहन समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करने की बात कही. चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने रात्रि गश्ती बढ़ाने और शहर के साथ-साथ गली-मोहल्लों में भी पेट्रोलिंग तेज करने के निर्देश दिये. एसपी ने स्पष्ट चेतावनी दिया कि जुआ, लॉटरी, गांजा जैसे अवैध कारोबार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि किसी थाना क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियां पायी गयी, तो संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी. भूमि विवाद से जुड़े मामलों में भी उन्होंने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने तथा उसकी रिपोर्ट शीघ्र वरीय अधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया. साथ ही अवैध खनन एवं परिवहन पर भी कड़ी निगरानी बनाये रखने का आदेश दिया गया. बैठक के अंत में एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे थाने में आने वाले महिलाओं, बुजुर्गों एवं आम नागरिकों के साथ शालीन व्यवहार करें, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें और समाधान करें. उन्होंने कहा कि आम जनता के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार ही पुलिस की सकारात्मक छवि को मजबूत करता है. इस बैठक में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, राजमहल एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी, बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, नगर थाना प्रभारी व पुलिस निरीक्षक अमित कुमार गुप्ता, राजमहल पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी अनिश पांडे, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार, गंगा नदी थाना प्रभारी लव कुमार, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, कोटालपोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया सहित अन्य थाना प्रभारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

