सीसीटीवी में कैद संदिग्ध, रात 1:55 बजे चादर में लिपटा दिखा चोर प्रतिनिधि, बरहरवा. बरहरवा थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला में सोमवार रात एक अज्ञात चोर द्वारा कई घरों में चोरी का प्रयास किया गया. दो घरों से मोबाइल चोरी की पुष्टि हुई है. पंकज महतो और सौरभ कुमार ने सुबह उठने पर अपने मोबाइल गायब पाए. खोजबीन के बाद जब मोबाइल नहीं मिला तो उन्होंने आसपास के लोगों को सूचना दी. रविकांत महतो ने भी बताया कि उनके घर में घुसकर चोर ने पर्स से पैसे चोरी करने की कोशिश की. इसके बाद ग्रामीणों ने प्रयाग सिंह के घर, आरबी पैलेस और दुर्गा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. फुटेज में रात 1:55 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति चादर से चेहरा ढके हुए घूमता नजर आया. घटना की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और लोग अपने घरों की सुरक्षा जांचने लगे. हालांकि खबर लिखे जाने तक थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई थी, लेकिन पीड़ितों ने आवेदन देने की तैयारी की बात कही. सूत्रों के अनुसार, लगभग एक सप्ताह पूर्व नया टोला में भी इसी तरह की चोरी की घटना हुई थी. बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है. लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

