राजमहल
प्रखंड सभागार राजमहल में बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन प्रमुख लक्ष्मी उरांव, बीडीओ सह सीओ मो. यूसुफ तथा राजमहल व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता पीयूष मिश्रा और विकास कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिवक्ता पीयूष मिश्रा ने कहा कि कानून सबके लिए समान रूप से कार्य करता है. उन्होंने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य गरीब, वंचित और पिछड़े वर्गों को शोषण के विरुद्ध लड़ने हेतु नि:शुल्क कानूनी सलाह एवं सहायता उपलब्ध कराना है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें और अन्याय के खिलाफ निडर होकर आवाज उठाएं. वहीं अधिवक्ता विकास कुमार ने स्थानीय समस्याओं, विशेषकर भूमि विवादों पर चर्चा करते हुए कहा कि जमीन की खरीद-बिक्री पर सरकार की कड़ी नजर रहती है. यदि किसी सौदे में अधिक लेन-देन होता है, तो आयकर विभाग की ओर से नोटिस जारी की जा सकती है. इसलिए नागरिकों को चाहिए कि वे कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए ही लेन-देन करें, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने आगे साइबर अपराधों के प्रति भी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी अज्ञात कॉल या संदेश पर विश्वास न करें और किसी लालच में न आयें. यदि ऐसा कोई मामला सामने आए तो तुरंत टोल-फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करायें. कार्यक्रम में पंचायत राज पदाधिकारी सूर्यनारायण चौधरी, प्रखंड समन्वयक अभिजीत कुमार, बीपीओ गगन बापू, मो. शाहजहां अंसारी, दिनेश कुमार, शादिकुल इस्लाम, पीएलवी सदस्य दिलनवाज अंसारी, शिला बास्की, विवेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, मो. सिराजुल हक, गुरु बेसरा सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी