बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि बरकत खान क्षेत्रवासियों की समस्याओं से अवगत हुए. लोगों ने विद्युत, पेयजल, सड़क निर्माण, आवास, पेंशन, मंईयां सम्मान योजना, राजस्व से जुड़े मामलों, जन्म प्रमाण-पत्र समेत विभिन्न जनसुविधाओं से संबंधित समस्याएं रखीं. रूपेशपुर के ग्रामीणों ने ऑफलाइन जन्म प्रमाण-पत्र को ऑनलाइन कराने और चांदपुर के ग्रामीणों ने कब्रिस्तान से मो समसुल के घर तक मिट्टी-मोरंग पथ निर्माण कराने की मांग की. बरकत खान ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण की बात कही. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, राजमहल प्रखंड अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर, नेहाल अख्तर, हीरालाल साहा, मिथुन मंडल, अजीत राय, मो सूफियान अख्तर, छोटे लाल रामानी, विकास सिंह, समीम मंसूरी, सूफी, आफताब आलम समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

