22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक प्रतिनिधि ने सुनी क्षेत्रवासियों की समस्याएं

प्रतिनिधि बरहरवा के विधायक कक्ष में कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याएं सुनीं, जिनमें जमीन दाखिल-खारिज, आवास, पेंशन, राशन कार्ड, सड़क, नाली, बिजली, जाति, आय, निवास, आधार अपडेट, बैंक और मनरेगा से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से तत्काल समस्या समाधान का आश्वासन दिया। महिला बाल विकास की प्रवेक्षिका रश्मि प्रियंवदा ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत आठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं का स्कूलों में पंजीयन और बैंक खातों के मुद्दों पर जानकारी दी। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू समेत अन्य नेता भी उपस्थित थे।

प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित विधायक कक्ष में मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना. इस दौरान क्षेत्रवासियों ने जमीन दाखिल-खारिज, आवास, पेंशन, राशन कार्ड, सड़क, नाली, बिजली, जाति, आय, निवास, आधार अपडेट, बैंक संबंधित, मनरेगा संबंधित तथा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जुड़ी शिकायतें प्रस्तुत कीं. बरकत खान ने इन समस्याओं के निदान हेतु संबंधित अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और कार्यालय में बुलाकर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही. इस मौके पर महिला बाल विकास की प्रवेक्षक रश्मि प्रियंवदा ने बताया कि सावित्रीबाई फुले योजना में आठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं का पंजीयन उनके स्कूलों में ही ई-विद्या वाहिनी पोर्टल पर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कई छात्राओं के बैंक खाते सीएसपी द्वारा संचालित होने के कारण पूर्ण भुगतान नहीं हो पा रहा है, इसलिए सभी छात्राओं को अपना बैंक खाता स्वयं जाकर खुलवाना होगा. इस अवसर पर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, परवेज आलम, मिथुन मंडल, निताय सरकार, आलमगीर मंसूरी, अजीत राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel