10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजमहल में 10 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास

विधायक ने मार्केट कॉम्प्लेक्स, सर्किट हाउस, सहित कई योजनाओं की दी सौगात

राजमहल

राजमहल विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने रविवार को लगभग 10 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इसमें राजमहल अवर निबंधन कार्यालय का नया भवन, मार्केट कंपलेक्स, सर्किट हाउस, दरला पंचायत में डहरू कुमार पुल, अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बीपीएचयू सेंट्रल लैब और विधायक निधि से बनी पीसीसी सड़क शामिल हैं. विधायक ने कहा कि इन योजनाओं से राजमहल के विकास की नींव रखी गई है और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. नया भवन क्रेता-विक्रेताओं के लिए सुविधाजनक होगा, मार्केट कंपलेक्स रोजगार देगा, सर्किट हाउस से पर्यटकों को सुविधा मिलेगी और सेंट्रल लैब में जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. डहरू कुमार पुल से बरसात में बाधित आवागमन की समस्या दूर होगी और यह क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा. मौके पर विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रमाकांत, सहायक अभियंता प्रेम कुमार, अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ उदय टुडू, विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू, जिला परिषद सदस्य अब्दुल बारीक शेख, घीसू शेख , मोहम्मद आजाद, मोहम्मद अफजल, दुर्गा मंडल, विकास यादव, मुर्शिद राजा, स्मित चौरसिया, विजय यादव, राजीव बर्मन, रमजान शेख, इब्राहिम शेख, नसीम शेख सहित अन्य मौजूद थे.

बिरसा मुंडा मेला में शामिल हुए विधायक, विजेता-उपविजेता टीम सम्मानित: उधवा प्रखंड के खरदांग मैदान में बिरसा मुंडा क्लब के माध्यम से आयोजित फुटबाल मैच के फाइनल एवं मेला में राजमहल विधायक मो ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा शामिल हुए. आदिवासी पारंपरिक रीति रिवाज से उनका भव्य स्वागत किया गया. फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों से उन्होंने परिचय प्राप्त किया और किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया. मौके पर एसडीपीओ विमलेश त्रिपाठी, विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ, पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन, बीडीओ जयंत कुमार तिवारी, थाना प्रभारी अमर मिंज, मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel