9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंगा हरित अभियान के तहत स्कूली बच्चों के बीच 453 फलदार पौधे वितरित

एक पेड़ मां के नाम नारे के साथ शहर भ्रमण कर छात्रों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

साहिबगंज

साहिबगंज में गंगा मिशन कोलकाता के तत्वावधान में चल रहे गंगा हरित अभियान के अंतर्गत गुरुवार को साहिबगंज के भरतीया कॉलोनी रोड स्थित बाबूलाल नंदलाल बोहरा चैरिटेबल ट्रस्ट परिसर में सरस्वती शिशु विधा मंदिर के छात्र-छात्राओं के बीच फलदार पौधों का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत ईस्टर्न झारखंड चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सेवानिवृत्त शिक्षक पं. जगदीश शर्मा, शिक्षक अमित कुमार सिंह आदि ने आम व लीची के पौधे वितरित कर की. राजेश अग्रवाल ने कहा कि विकास के नाम पर प्रकृति से छेड़छाड़ प्राकृतिक आपदाओं का कारण बन रही है. वृक्ष ही प्रकृति का मूल तत्व हैं. वहीं, शिक्षक अमित कुमार सिंह ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान है और कोरोना काल में ऑक्सीजन का महत्व सभी ने समझा. पं. जगदीश शर्मा ने कहा कि वृक्षों के बिना वर्षा, भोजन और जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. इस अवसर पर 453 स्कूली छात्र-छात्राओं और आम लोगों को आम, नारियल, आंवला, शरीफा, कटहल, लीची, अमरूद, बेल, मालबेरी सहित कई फलदार पौधे वितरित किये गये. कार्यक्रम सुबह 7 से 8 बजे तक चला. इसके बाद छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के नेतृत्व में शहर भ्रमण कर एक पेड़ मां के नाम, पौधा लगायें, जीवन बचायें, प्रकृति को हरा-भरा रखें…जैसे नारों से लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. मौके पर चेम्बर्स के सचिव अंकित केजरीवाल, सुरेश निर्मल, ऋषभ खुडानिया, राजेश गुप्ता, राजू पाठक, चंदन सिंह सहित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel