21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यालय अपग्रेड को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन

विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ़ एमटी राजा को ज्ञापन सौंपा

उधवा

प्रखंड के दक्षिण पलासगाछी पंचायत सचिवालय में बुधवार को आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीणों और छात्रों ने विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ़ एमटी राजा को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में विद्यालय अपग्रेड करने की मांग की. स्थानीय लोगों और छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि दियारा क्षेत्र की पांच पंचायतों में हजारों की आबादी के बावजूद उच्च विद्यालय की सुविधा नहीं है. उच्च विद्यालय में पढ़ाई के लिए छात्रों को कई किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. इसके कारण प्रत्येक वर्ष सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बीच में ही पढ़ाई छोड़नी पड़ती है, जिससे उनके सपने अधूरे रह जाते हैं. कई बच्चों को अनचाहे बाल विवाह जैसी सामाजिक कुप्रथाओं का सामना भी करना पड़ता है. ज्ञापन में कहा गया कि यदि दियारा क्षेत्र में उच्च विद्यालय स्थापित किया जाता है, तो यहां के बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे और बाल विवाह, बाल मजदूरी, सामाजिक तुष्टिकरण, भ्रष्टाचार, दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं से निजात मिलेगी. क्षेत्र के मेहनती छात्र भविष्य में जिले और राज्य स्तर पर टॉपर बन सकते हैं. इस अवसर पर विधायक मो. ताजुद्दीन ने कहा कि उधवा और राजमहल प्रखंड के कई विद्यालयों को अपग्रेड करने को लेकर विभाग से चर्चा हो चुकी है. जल्द ही मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में अपग्रेड किया जाएगा, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel