19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेएसएलपीएसकर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा दे सरकार

आजीविका कर्मचारी संघ ने दिया धरना, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को भेजा स्मार-पत्र

साहिबगंज

राज्य आजीविका कर्मचारी संघ, जिला इकाई साहिबगंज के बैनर तले शुक्रवार को जेएसएलपीएस कार्यालय के समक्ष एल-5 से एल-8 स्तर के सभी कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने लंबित मांगों को जोरदार तरीके से उठाया. धरना स्थल से एक स्वर में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जेएसएलपीएस रांची को मांग-पत्र भेजा गया, जिसमें एनएमएमयू पॉलिसी को तत्काल प्रभाव से लागू करने, जेएसएलपीएसकर्मियों को राज्यकर्मियों का दर्जा देने, आंतरिक पदोन्नति व्यवस्था लागू करने तथा कर्मचारियों को गृह जिला में पदस्थापन की सुविधा प्रदान करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं. कर्मचारियों ने कहा कि कई वर्षों से उठायी जा रही इन मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं होने के कारण वे विवश होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन करने पर उतरे हैं. उनका कहना था कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष शाहनवाज आलम, जिला प्रबंधक राजेंद्र कुमार, रवि शंकर, अनिरुद्ध कुमार, एचएन मिश्रा, रंजीत शाव के साथ सभी प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक तथा दर्जनों कर्मी उपस्थित थे. कर्मचारियों की एकजुटता व उनकी मांगों की गूंज ने आंदोलन को मजबूत स्वर प्रदान किया. कर्मचारियों ने आशा जतायी कि सरकार उनकी समस्याओं पर संवेदनशीलता के साथ विचार कर जल्द समाधान सुनिश्चित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel