15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंडरग्राउंड सीएचपी- वैगन ट्रिपलर एरिया के अंदर फंसे लोगों को बचाने का किया अभ्यास

एनटीपीसी फरक्का प्लांट परिसर में आपदा प्रबंधन को लेकर मेगा मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन

बरहरवा

एनटीपीसी फरक्का प्लांट परिसर के अंदर शुक्रवार को डिजास्टर मैनेजमेंट पर एक संयुक्त मेगा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. एनटीपीसी फरक्का के परियोजना प्रमुख देबब्रत की देखरेख की की गयी ड्रिल में संयुक्त अभ्यास के दौरान अंडरग्राउंड सीएचपी- वैगन ट्रिपलर एरिया के अंदर फंसे लोगों को बचाने का ऑपरेशन किया गया, जहां भूकंप के कारण उस जगह तक जाने वाली सीढ़ी गिर गयी थी. नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स नदिया (पश्चिम बंगाल), राज्य डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स, मुर्शिदाबाद, स्थानीय फरक्का पुलिस; एनटीपीसी फरक्का मेडिकल, मानव संसाधन, सूचना प्रोद्योगिकी, सेफ्टी डिपार्टमेंट और अन्य डीएमपी कमेटी के सदस्यों, साथ ही एनटीपीसी फरक्का और फरक्का बराज प्रोजेक्ट, फरक्का के सीआईएसएफ फायर और सिक्योरिटी विंग्स ने इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया. इस संयुक्त अभ्यास में समय सीमा के अंदर आपदा की स्थितियों में इंटर-एजेंसी के साथ समन्वय और तैयारी के महत्व पर जोर दिया गया. एनटीपीसी फरक्का के परियोजना प्रमुख की अध्यक्षता में हुई ब्रीफिंग सेशन में सीखे गये सबक और सुधार के क्षेत्रों पर प्रकाश डाला गया. मौके पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) एआर मोहंती, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी धर्मेंद्रु मंडल, मुर्शिदाबाद जिले के डीएम एवं सीडी, सीनियर कमांडेंट विजय कुमार, डिप्टी कमांडेंट प्रमोद चंद्र सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel