19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में कुल 63 लोगों ने किया रक्तदान

रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन

साहिबगंज

साहिबगंज जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से साहिबगंज सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक परिसर में बुधवार को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता पंकज मिश्रा, डीसी हेमंत सती, एसपी अमित कुमार सिंह, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ विजय कुमार और सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस शिविर में विभिन्न रक्त समूहों के कुल 63 यूनिट रक्त एकत्रित किए गए, जिसे ब्लड बैंक को सौंपा गया ताकि जरूरतमंद मरीजों को सहायता मिल सके. मुख्य अतिथि पंकज मिश्रा ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि रक्तदान से किसी की जान बचायी जा सकती है और यह सबसे बड़ा मानव धर्म है. उन्होंने अपील की कि साहिबगंज ब्लड बैंक को इतना सक्षम बनाया जाए कि यह राज्य और देशभर के लोगों की जरूरत पूरी कर सके. डीसी हेमंत सती ने कहा कि रक्तदान स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है और सभी नागरिकों को इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए. उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 झारखंड के इतिहास में विशेष है क्योंकि यह भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने का प्रतीक है. “झारखंड @25 गौरव यात्रा” के तहत यह शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है. एसपी अमित कुमार सिंह ने कहा कि बढ़ते विकास के साथ दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ी है, ऐसे में ब्लड बैंक में रक्त उपलब्ध रहना अत्यंत जरूरी है. उन्होंने रक्तदान को मानवता की सबसे बड़ी सेवा बताया और कहा कि एक यूनिट रक्त किसी की जान बचा सकता है. कार्यक्रम का संचालन रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त सचिव चंदेश्वर प्रसाद सिंह (बोदी सिन्हा) ने किया, जिन्होंने शिविर के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभायी. कार्यक्रम में होमगार्ड जवानों, सूर्या नर्सिंग कॉलेज के छात्रों और सूर्या स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. अंत में सभी रक्तदाताओं को मुख्य अतिथियों ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर सीएस डॉ रामदेव पासवान, डीएस डॉ देवेश कुमार, नप प्रशासक अभिषेक सिंह, डॉ प्रवीण कुमार, तुफेल, केशो तिवारी, भगवती पांडेय, हरेन्द्र पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel