पहाड़पुर पंचायत में संस्थानों के निर्माण के लिए 25-25 एकड़ जमीन चिह्नित गुडडू रजक, मंडरो. साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण शुरू होने जा रहा है. पिंडरा पंचायत के पहाड़पुर मौजा में 25-25 एकड़ भूमि पर दोनों कॉलेज बनाये जायेंगे. इसी क्षेत्र में स्टेडियम, डिग्री कॉलेज और एकलव्य विद्यालय भी स्थापित होंगे. कुल 46.5 बीघा जमीन उपलब्ध है, जिसमें 10 एकड़ में एकलव्य विद्यालय भी बन रहा है, साथ ही पांच एकड़ भूमि में डिग्री काॅलेज और 2.47 एकड़ में स्टेडियम का भी निर्माण किया जायेगा. ज्ञात हो कि, सात अगस्त 2025 को तीन सदस्यीय टीम ने स्थल निरीक्षण कर प्रस्ताव भेजा था. इसके बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया तेज हो गई है. कॉलेज बनने से न केवल मंडरो प्रखंड बल्कि सीमावर्ती बिहार और झारखंड के अन्य जिलों के छात्र-छात्राएं भी लाभान्वित होंगे. खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम का भी निर्माण करवाया जायेगा. जिसके लिए स्थल का चयन भी कर लिया गया. और योजना की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है यहां जल्द स्टेडियम निर्माण का भी कार्य का शुभारंभ किया जाएगा. शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार के बढ़ेंगे साधन स्थानीय स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. कॉलेज संचालन से शिक्षण, प्रशासन और सहायक पदों पर रोजगार मिलेगा. साथ ही आवास, परिवहन और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा. यह क्षेत्र शिक्षा और विकास का नया केंद्र बनकर स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में मदद करेगा. साथ ही यहां के सीमावर्ती राज्य बिहार के कई प्रखंड जैसे कहलगांव, पीरपैंती, सनहौला, एकचारी मनिहारी सहित झारखंड के साहिबगंज के सीमावर्ती जिला के गोड्डा,पाकुड, पथरगामा, महगामा, बाराहाट सहित अन्य जिले के कयी प्रखंडों से छात्र-छात्राएं यहां आकर पढ़ाई कर शिक्षा के क्षेत्र में लाभान्वित होंगे. क्या कहते हैं सीओ मंडरो प्रखंड के पहाड़पुर मौज में मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज बनने से साहिबगंज जिला सहित राज्य के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने का अवसर प्राप्त होगा. खासकर साहिबगंज जिला के छात्राओं को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. शिक्षा और रोजगार के साधन प्राप्त होंगे. इसके लिए दो महीना पहले प्रस्ताव पारित कर लिया गया है और जल्द ही मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जायेगा. संजय कुमार शुक्ला, सीओ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

