साहिबगंज. हावड़ा मंडल के अंतर्गत पाकुड़ रेलवे स्टेशन के पास किए जा रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 27 से 30 नवंबर तक कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. रेलवे ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा पर खेद जताया है. यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति जांचने की अपील की है. चार दिनों तक चलने वाले इस तकनीकी कार्य के चलते 63063/63064 बर्दवान–तीनपहाड़ मेमो ट्रेन को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है. जयनगर–हावड़ा एक्सप्रेस को 29 नवंबर को डायवर्ट करते हुए अब भागलपुर–दुमका मार्ग से चलाया जायेगा. वहीं जमालपुर–रामपुरहाट पैसेंजर को 29 नवंबर को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. इसके अलावा 53403 रामपुरहाट–गया पैसेंजर को रामपुरहाट की जगह साहिबगंज से शॉर्ट ओरिजिनेट किया जायेगा. इस अवधि में विशेषकर मालदा रेल मंडल की ट्रेनें अधिक प्रभावित रहेंगी. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले अपडेट अवश्य चेक करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

