प्रतिनिधि, साहिबगंज तालझारी-बरहरवा साहेबगंज रेलखंड के करणपुरा और महाराजपुर स्टेशनों के बीच स्थित लेवल क्रॉसिंग गेट संख्या 52 तथा घोघा और लैलख ममलखा स्टेशनों के बीच स्थित एक अन्य लेवल क्रॉसिंग गेट को हटाने के लिए सबवे के निर्माण का कार्य किया गया. इस कार्य के लिए पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 5 बजे तक आरसीसी बॉक्स और स्लैब डालने हेतु ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया गया, जिससे कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा. इस मेगाब्लॉक के चलते भागलपुर रेल मंडल में छह घंटे तक यातायात ठप रहा. इसके परिणामस्वरूप साहेबगंज-बरहरवा सेक्शन में रविवार को कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. 73420 भागलपुर-साहिबगंज पैसेंजर तथा 53411/53412 बरहरवा-साहिबगंज-बरहरवा पैसेंजर को निरस्त किया गया. वहीं, 53416/53415 जमालपुर-साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन कहलगांव से ही लौट गई. इसके अतिरिक्त, 53403 रामपुरहाट-गया पैसेंजर ट्रेन को रामपुरहाट स्टेशन पर चार घंटे रोका गया, जबकि 53022 साहिबगंज-अज़ीमगंज पैसेंजर को पुनर्निर्धारित किया गया और देर शाम साहिबगंज से रवाना किया गया. इस मेगाब्लॉक के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी यात्रा प्रभावित हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है