प्रतिनिधि, बरहेट भाजपा युवा नेता मंडल मुर्मू ने सोमवार को गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के आवास पर उनसे मुलाकात की. उन्होंने बताया कि बरहेट विधानसभा के राजनीतिक हालात पर बात हुई है. क्षेत्र के विभिन्न गांवों की समस्याओं पर चर्चा कर सांसद को बेरोजगार युवाओं के पलायन तथा रोजगार के मुद्दे से अवगत कराया. साथ ही भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर जानकारी दी. इसके अलावे सांसद को भोगनाडीह गांव आने के लिए आमंत्रित किया. सांसद निशिकांत दुबे ने सभी जनहित समस्याओं को केंद्र सरकार को अवगत कराकर समाधान करने का आश्वासन दिया .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है