साहिबगंज. नगर परिषद क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट के साथ समीक्षा बैठक हुई. इसमें डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था की प्रगति की समीक्षा की गयी. प्रशासक ने कहा कि शहर की स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. आम नागरिकों को समय पर कचरा उठाव की सुविधा मिलनी चाहिए. स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ शहर के निर्माण में आपसी समन्वय से काम करें. बैठक में नगर प्रबंधक बिरेश कुमार, सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रिंस कुमार, आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट के प्रतिनिधि, पीएमसी लीडर, फील्ड सुपरवाइजर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

