23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाश्ता दुकान में बेची जा रही विदेशी शराब, पुलिस ने जब्त कर दुकानदार को भेजा जेल

120 बोतल बीयर व 20 बोतल विदेशी शराब जब्त

पतना. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में झारखंड से सटे पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती इलाके फरक्का में मंगलवार को मतदान होना है. इसे लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चुनाव क्षेत्र से सटे इलाकों में भी ड्राई डे घोषित किया गया है, यानि किसी भी प्रकार से शराब की खरीद-बिक्री नहीं होनी है इसीलिए सभी शराब दुकानों को रविवार की संध्या 5 बजे सील की जा चुकी हैं. लेकिन इस बीच पुलिस को एक नाश्ता दुकान में अवैध रूप से शराब की बिक्री किये जाने की सूचना मिली. जिस पर वहां छापेमारी कर पुलिस ने 120 बोतल बीयर व 20 बोतल विदेशी शराब जब्त किया है. साथ ही दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी देते हुये रांगा थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के लखीपुर हाटपाड़ा में निरंजन साहा नामक व्यक्ति अपने नाश्ते की दुकान पर अवैध रूप से दोगुनी दाम पर शराब की बिक्री कर रहा है. जिसके बाद रविवार की रात्रि छापेमारी कर शराब जब्त किया गया तथा दुकानदार निरंजन साहा (29) को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुये न्यायिक हिरासत में राजमहल जेल भेज दिया गया. कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री नहीं होने दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें