12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहिबगंज में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के लिए लॉबिंग तेज

प्रदेश के नेताओं तक पहुंच रही पैरवी, लगा रहे जोरआजमाइश

साहिबगंज. पांच सितंबर को शहर के स्वयंवर बैंक्वेट हॉल, छोटा पंचगढ़ में कांग्रेस के नए जिलाध्यक्ष के चयन के लिए एआईसीसी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक टोकिया प्रभु का आगमन होगा. उनके साथ प्रदेश पर्यवेक्षक मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, शमशेर सिंह और मणिशंकर भी शामिल रहेंगे. यह दौरा संगठन सृजन अभियान 2025 के अंतर्गत हो रहा है. इस दौरान पर्यवेक्षक जिले के सभी प्रखंडों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे और पूरी रिपोर्ट एआईसीसी को सौंपेंगे. पर्यवेक्षक साहिबगंज में आठ दिन रहेंगे. केंद्रीय नेतृत्व ने जिलाध्यक्ष चयन प्रक्रिया में बदलाव करते हुए अनुभवी नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. जिलाध्यक्ष की भूमिका और अधिकार बढ़ाए जाने की तैयारी है. ज्ञात हो कि, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को पावर सेंटर बनाने का फॉर्मूला केंद्रीय आलाकमान ने तैयार कर लिया है. एक पर्यवेक्षक के साथ प्रदेश के तीन नेताओं को सहयोग के लिए लगाया गया है. ऐसे में पहुंच-पैरवी के जोर पर अपने-अपने खेमे को मजबूत करने में दावेदार जुटे हैं.

तीन प्रमुख दावेदार मैदान में

साहिबगंज से बरकत खान, अनिल ओझा और नित्यानंद गुप्ता ने जिलाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की है.

बरकत खान वर्तमान जिलाध्यक्ष हैं और उन्हें पूर्व मंत्री आलमगीर आलम व विधायक निखत आलम का समर्थन प्राप्त है. उनके कार्यकाल में महागठबंधन को विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर जीत मिली थी. अनिल ओझा पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके हैं. 1990 से एनएसयूआई से जुड़े रहे और विभिन्न राज्यों में चुनाव समन्वयक की भूमिका निभाई है. नित्यानंद गुप्ता वर्तमान में जिला कांग्रेस के महासचिव हैं. 2019 में कांग्रेस से जुड़े और जिला सचिव के रूप में भी काम कर चुके हैं.

दिल्ली तक चल रही लॉबिंग

पार्टी सूत्रों के अनुसार, जिलाध्यक्ष पद को लेकर दावेदार रांची से लेकर दिल्ली तक सक्रिय हैं. कई नेता वरिष्ठ नेताओं से मिलकर अपनी दावेदारी मजबूत करने में जुटे हैं. चयन प्रक्रिया में जातीय समीकरण और स्थानीय कार्यकर्ताओं की भूमिका को महत्व दिया जा रहा है. केंद्रीय नेतृत्व इस बार चयन को लेकर पूरी तरह सख्त है और प्रदेश नेतृत्व की भूमिका सीमित की गई है.

———————————————————————————————

फोटो नं 03 एसबीजी 7,8,9 है

कैप्सन – बुधवार को वर्तमान जिला अध्यक्ष बरकत खान

पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल ओझा

जिला महासचिव नित्यानंद गुप्ता

साहिबगंज. साहिबगंज जिला अध्यक्ष के दौर में बरकत खान, अनिल ओझा व नित्यांनद गुप्ता ने अभी चुनाव लडने का पर्चा खोला है. जबकि पांच सितंबर को और कई नेता सामने आ सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel