प्रतिनिधि, बरहरवा मालदा रेल मंडल के बरहरवा रेलवे स्टेशन में बुधवार की अहले सुबह आरपीएफ व सीडीपीएस की टीम ने मुंबई-एलटीटी एक्सप्रेस (15648) ट्रेन से करीब 55 पीस विदेशी शराब बरामद की है. इस दौरान बिहार के एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर प्लेटफार्म संख्या 3 पर ट्रेन संख्या 15648 के पहुंचने पर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान जनरल कम्पार्टमेंट के बाथरूम के पास एक युवक को संदिग्ध गतिविधि करते हुए पूछताछ की गई तो उसके पास से एक पीठू बैग व एक झोला मिला, जिसमें विदेशी शराब रखी हुई थी. इसके बाद उसे बरहरवा आरपीएफ पोस्ट लाया गया. जांच के दौरान बैग व झोले में से 45 पीस केन बीयर, सात बोतल व्हिस्की तथा तीन बोतल व्हिस्की पायी गयी. बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब 14,670 रुपये बतायी जा रही है. जब्त शराब की सूचना साहेबगंज उत्पाद विभाग को दे दी गयी है. वहीं, गिरफ्तार युवक सन्नी कुमार (18 साल), पिता संतोष राय, बिहार के पटना का बताया जा रहा है. छापेमारी टीम में सीपीडीएस टीम मालदा के एएसआइ आदित्य कुमार ठाकुर, कांस्टेबल अनिल कुमार दास, कांस्टेबल कुमार प्रियंकर, आरपीएफ टीम बरहरवा के एएसआई सुरेश पासवान, हेड कांस्टेबल संजय कुमार, सीआइबी एएसआइ आर. एस. यादव, एएसआई डी. के. राय शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है