15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चलंत लोक अदालत में ग्रामीणों को कानून के प्रति किया जागरूक

उधवा प्रखंड सभागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से कार्यक्रम का किया गया आयोजन

उधवा. रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, साहिबगंज के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष अखिल कुमार के आदेशानुसार गुरुवार को उधवा प्रखंड सभागार में चलंत लोक अदालत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ व्यवहार न्यायालय राजमहल के अधिवक्ता राज सिंह एवं दीपेश आनंद, प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी जनकदेव यादव, प्रधान सहायक अरुण गुप्ता तथा मनरेगा बीपीओ प्रियरंजन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, ग्रामीण पुरुष व महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर अधिवक्ता राज सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि डायन प्रथा, दहेज प्रताड़ना, बाल विवाह, बाल मजदूरी, महिला उत्पीड़न, भूमि विवाद तथा अंधविश्वास जैसी कुरीतियां कानूनन अपराध हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लोग जागरूक हों और यदि किसी थाना में समस्या का समाधान न हो, तो न्यायालय में निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है. अधिवक्ता सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में दहेज प्रताड़ना से संबंधित मामले न्यायालय में सर्वाधिक आ रहे हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि न्यायालय में जाने से पहले पारिवारिक स्तर पर समझौते का प्रयास करें. साथ ही उन्होंने संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी. उन्होंने बताया कि योग्य वादों का निपटारा सुलह-सम्मति के आधार पर चलंत लोक अदालत के माध्यम से किया जाएगा. वहीं अधिवक्ता दीपेश आनंद ने ग्रामीणों से कहा कि बाल मजदूरी एक दंडनीय अपराध है. उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय भेजने और उन्हें शिक्षित बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि नालसा के टोल फ्री नंबर 15100 पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति निःशुल्क कानूनी सहायता प्राप्त कर सकता है. कार्यक्रम में पीएलवी रूपेश्वर सरकार, सुचित्रा सरकार, बापी राय, अंचल लिपिक मो. सेराजुल हक, कनिष्ठ अभियंता नवनीत झा, प्रखंड नाजिर बाबू चंद्र रजक, सुशील हेंब्रम, महेश पांडेय, कंप्यूटर ऑपरेटर अमृत मंडल, मुखिया प्रतिनिधि ताजेरूल हक सहित दर्जनों महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel