19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पश्चिमी रेलवे फाटक पर आरओबी निर्माण की प्रक्रिया तेज

सक्षम प्राधिकारी काला कैला के नेतृत्व में भूमि अधिग्रहण शुरू

साहिबगंज

शहर के पश्चिमी रेलवे फाटक एलसी गेट संख्या 82-बी/7 पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गयी है. जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आगे बढ़ाते हुए सक्षम प्राधिकारी काला की नियुक्ति कर दी है. पूर्वी रेलवे मालदा मंडल को भेजे गये पत्र में स्पष्ट किया गया है कि साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के पास स्थित लेवल क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण के लिए सारी अधिग्रहण प्रक्रिया काला कैला के माध्यम से की जायेगी. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज रेलवे विभाग को उपलब्ध करा दिये गये हैं. एक महत्वपूर्ण प्रगति तब हुई, जब रांची स्थित केंद्रीय निरूपण संगठन, पथ निर्माण विभाग ने संयुक्त जनरल अरेंजमेंट ड्रॉइंग (जीएडी) पर हस्ताक्षर की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी. मुख्य अभियंता कार्यालय ने निर्देश दिया है कि हस्ताक्षरित जीएडी को पथ प्रमंडल, साहिबगंज के माध्यम से आगे भेजा जाये, जिससे रेलवे और सड़क निर्माण विभाग के बीच समन्वय और तेज होगा. यह आरओबी शहर में रेलवे क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम और आवाजाही की समस्या का स्थायी समाधान देगा, जिसका इंतजार स्थानीय लोग वर्षों से कर रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा ने कहा कि वह साहिबगंज के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और आरओबी का शिलान्यास जल्द होगा. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह पुल शहर की पहचान को नयी दिशा देगा. व्यापारिक व यातायात गतिविधियों को मजबूत करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel