साहिबगंज. पाकुड़ विधायक निशत आलम ने बरहरवा प्रखंड को काटकर कोटालपोखर को नया प्रखंड बनाने की मांग की थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए डीसी हेमंत सती ने दुमका कमिश्नर को रिपोर्ट भेज दी है. कमिश्नर द्वारा सरकार को रिपोर्ट भेजे जाने और कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद कोटालपोखर प्रखंड का मार्ग सुगम हो जायेगा. बरहरवा से 10 पंचायतों को अलग कर प्रस्तावित कोटालपोखर प्रखंड सृजन किया गया है. प्रस्तावित प्रखंड मुख्यालय मौजा मयूरकोला में स्थित होगा.इसमें कुल 10 पंचायतें शामिल हैं, जिनमें कोटालपोखर, मयूरकोला, पलासबोना, मधुवापाड़ा, पथरिया, श्रीकुण्ड, दरियापुर, बिनोदपुर, बड़ासोनाकर और अगलोई हैं. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार प्रस्तावित प्रखंड की जनसंख्या 61,313 है, जबकि प्रस्तावित जनसंख्या 78,481 अनुमानित है. कोटालपोखर प्रखंड का क्षेत्रफल 19,270.57 एकड़ है. स्वास्थ्य सुविधाओं में 1 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 7 स्वास्थ्य उपकेंद्र और 1 थाना शामिल है. रेलवे स्टेशन 2 हैं (गुमानी और कोटालपोखर). शिक्षा के क्षेत्र में 2 उच्च विद्यालय, 2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय और 1 आईटीआई भवन मौजूद हैं. प्रस्तावित प्रखंड मुख्य मार्ग बरहरवा-पाकुड़ पर स्थित है, जो प्रशासनिक दृष्टि से क्षेत्र में विकास और लोगों के लिए सुविधाओं की उपलब्धता को बढ़ाने में सहायक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

