18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरहरवा में छह से 20 नवंबर तक चलेगा कालाजार खोज पखवारा

कालाजार एक वेक्टर जनित रोग है

बरहरवा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में मंगलवार को डॉ सरिता टुडू की अध्यक्षता में कालाजार, कुष्ठ रोग व अन्य बीमारियों के रोकथाम को लेकर सहियाओं के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डॉ टुडू ने बताया कि 6 से 20 नवंबर के बीच 15 दिनों तक कालाजार खोज पखवारा चलाया जायेगा. जिसमें सहिया दीदियों को प्रखंड क्षेत्र के सभी गांवों में जाकर कालाजार के मरीजों की खोज करना है तथा मरीज मिलने की स्थिति में सीएचसी बरहरवा लाकर उनका इलाज करवाना है. उन्होंने बताया कि कालाजार एक वेक्टर जनित रोग है, जो संक्रमित मादा बालू मक्खी के काटने से होती है. अगर समय पर कालाजार का इलाज नहीं किया गया तो यह जानलेवा हो सकता है. साथ ही उन्होंने बताया कि 16 से 26 नवंबर के बीच कुष्ठ रोग खोज अभियान भी चलाया जायेगा. साथ ही मलेरिया, चिकनगुनिया, फाईलेरिया, टीबी आदि रोगों के मरीजों की खोज तथा उनके इलाज को लेकर भी सहिया दीदियों को विभिन्न दिशा-निर्देश दिये. मौके पर बीपीएम संजय कुमार सिंह, बीएएम दिनेश कुमार, एमटीएस अजय कुमार, एमपीडब्ल्यू हर्षवर्धन, मो सूफियान, बीटीटी रासबिहारी दास, श्रवण सोरेन, सहिया ललिता देवी, संपा देवी, चंचली देवी, डोली खातून सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel