उधवा
प्रखंड मुख्यालय स्थित जेएसएलपीएस कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रभात खबर की ओर से महिला संवाद आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम सखी मंडल की दीदी फातमा खातून की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न क्लस्टरों से सखी मंडल की दीदियों ने भाग लिया. इस दौरान उपस्थित दीदियों ने कहा कि हम महिलाओं के लिए झारखंड सरकार का आभार व्यक्त करते हैं, क्योंकि सरकार द्वारा संचालित जेएसएलपीएस योजना के माध्यम से हम आत्मनिर्भर बन रही हैं. जेएसएलपीएस प्रखंड की सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. उन्होंने बताया कि पहले जो महिलाएं केवल घरेलू कार्यों में व्यस्त रहती थीं, वे अब घर से निकलकर संगठन से जुड़कर तरह-तरह के रोजगार कर रही हैं. अच्छी आमदनी अर्जित कर रही हैं. समूह से जुड़ने के बाद महिलाएं दुकान चला रही हैं, वाहन खरीद रही हैं, बकरी पालन और अन्य व्यवसाय कर रही हैं. उपस्थित दीदियों ने बताया कि जेएसएलपीएस से जुड़कर उन्होंने कॉस्मेटिक दुकान, बकरी पालन, सब्जी खेती, राशन दुकान, सिलाई मशीन आदि विभिन्न प्रकार के रोजगार अपनाये हैं. अपनी एक नयी पहचान बना रही हैं. इससे न केवल उनका परिवार सशक्त हुआ है, बल्कि वे अपने बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दिला पा रही हैं. जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाओं ने बताया कि उन्होंने समूह से कर्ज लेकर रोजगार शुरू किया और अब आत्मनिर्भर होकर समय पर कर्ज चुका भी रही हैं. उपस्थित दीदियों ने कहा कि अब वे खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

