बरहेट. झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव के तहत जिले के अलग-अलग विद्यालयों से 8 विद्यार्थी राज्यस्तरीय आइसीटी चैंपियनशिप प्रतियोगिता के लिये चयनित हुये. ये जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ दुर्गानंद झा ने दी. जानकारी के अनुसार झारखंड ई-शिक्षा महोत्सव कार्यक्रम के तहत राज्य में पहली बार नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को इस आइसीटी चैंपियनशिप में भाग लेने का मौका मिला है. जेइपीसी गाइडलाइन के अनुसार अलग-अलग चार चरणों में हुए प्रतियोगिता का अंतिम चरण 4 व 5 दिसंबर को रांची के रातू स्थित जेसीइआरटी डायट कैंपस में सुबह 11 बजे से 12:30 बजे तक तथा दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक चार बैच में होगी. इससे पूर्व 23 से 27 सितंबर तक विद्यालय स्तर, 6 से 8 अक्तूबर तक प्रखंड स्तर, 18 से 19 नवंबर तक जिला स्तर में प्रतियोगिताएं हो चुकी है. अंतिम चरण में राज्य के सभी प्रखंडों से कुल 192 प्रतिभागी छात्र-छात्राओं भाग लेंगे. जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रथम 8 विद्यार्थियों का नाम भेजें. इसके बाद साहिबगंज जिले से उत्क्रमित राजकीय नगरपालिका कन्या उच्च विद्यालय के नवम की सरिया कुमारी व प्लस टू जेके हाई स्कूल राजमहल से शिवम कुमार, दशम् के लिए उत्क्रमित राजकीय नगरपालिका कन्या उच्च विद्यालय से मेघा कुमारी व प्लस टू बीपी हाई स्कूल भगैया से अब्दुल मालेक, ग्यारहवीं के लिए प्लस टू एसएसडी उच्च विद्यालय से सोनी कुमारी व अरमान अहमद तथा बारहवीं के लिए उत्क्रमित प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय पोखरिया से दामिनी हांसदा व उत्क्रमित हाई स्कूल उधवा से बशीर शेख का नाम भेजा गया है. इन विद्यार्थियों के आवासन के लिए समुचित व्यवस्था भी की गयी है. इन विद्यार्थियों के साथ आइसीटी इंस्ट्रक्टर, शिक्षक और संबंधित जिलों से जिला स्तरीय प्रतिनिधि भी शामिल होंगे. इसके अलावे प्रतियोगिता में टाई रहने पर संबंधित प्रतिभागी के ई-विद्यावाहिनी और विद्यालय के अटेंडेंस रिकॉर्ड से उसकी उपस्थिति की जांच की जायेगी. यदि उपस्थिति भी समान पायी गयी, तो अंतिम टॉपर का चयन करने के लिए विद्यार्थी के रेल स्कोर की जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

