साहिबगंज. जिले में आदिवासी कल्याण विभाग द्वारा छह करोड़ रुपये की लागत से छह अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. डीसी हेमंत सती ने बताया कि हर विद्यालय पर एक करोड़ रुपये खर्च कर उसे कॉन्वेंट स्कूल की तरह विकसित किया जायेगा. इसमें वृंदावन तालझारी, बंदरकोला बोरियो, बरहेट, बांझी बोरियो, अंबेरी पतना और डिबरीकोल पतना के विद्यालय शामिल हैं. कार्यों में टूटी खिड़की-दरवाजे, पेंटिंग, किचन, खेल मैदान और चहारदीवारी की मरम्मत शामिल होगी. शिक्षक की कमी वाले विद्यालयों में डीएमएफटी मद से शिक्षक बहाल किए जायेंगे. इसके अलावा, आइटीडीए विभाग बरहेट में पांच करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड का आदिवासी हॉस्टल बनायेगा. इसके लिए भूमि चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आइटीडीए पीएम जनमन योजना के तहत आठ करोड़ 40 लाख रुपये की लागत से जिले के 14 स्थानों पर मल्टीपरपस हॉल भी बनाये जायेंगे. ये हॉल शादी-विवाह, आंगनबाड़ी, एएनएम हेल्थ सेंटर, टीकाकरण और अन्य सामुदायिक कार्यों के लिए उपयोग किये जायेंगे. पतना, मंडरो, तालझारी और बोरियो प्रखंडों के चयनित गांवों में इनका निर्माण होगा. इन परियोजनाओं से जिले में शिक्षा, आवास और सामुदायिक सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

