22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमजीआर रेललाइन का एनटीपीसी दिल्ली की टीम ने लिया जायजा

बरहेट सोनाजोड़ी के पास तेजी से जारी है मलवा हटाने का काम, और लग सकता है दो दिन

बरहेट. पश्चिम बंगाल फरक्का एनटीपीसी-गोड्डा ललमटिया एमजीआर रेललाइन पर बरहेट सोनाजोड़ी के पास बीते दिनों हुई मालगाड़ी दुर्घटना के बाद गुरुवार को घटनास्थल पर तेजी से मलवा हटाने का काम चल रहा है. इसमें स्थानीय मजदूर एवं एनटीपीसी के अधिकारी की सहायता से यह काम चल रहा है. बड़े-बड़े क्रेन मंगाये गए हैं. उक्त रेल लाइन पर अभी कोयला लोड गाड़ी का परिचालन होने में दो दिनों का वक्त लग सकता है. पूर घटना को लेकर एनटीपीसी के एजीएम शांतनु कुमार दास ने बरहेट थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी पवन कुमार ने दी. बताया कि कांड संख्या 61/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. विदित हो कि मंगलवार कि सुबह एनटीपीसी फरक्का ललमटिया एमजीआर रेललाइन अंतर्गत बरहेट सोनाजोड़ी के समीप दो मालगाड़ी की टक्कर से दो लोको पायलट की जिंदा जलकर मौत हो गई थी. जबकि घटना से पांच एनटीपीसी के मजदूर घायल हो गए थे. वहीं घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. एनटीपीसी के अधिकारी घटनास्थल पर पूरे मामले की जांच भी कर रहे हैं. घटनास्थल पर एनटीपीसी फरक्का एजीएम शांतनु दास, डीजीएम पलाश राय की देखरेख में कार्य चल रहा है. वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीआईएसएफ के जवानों को लगाया गया है. एनटीपीसी फरक्का ललमटिया एमजीआर घटनास्थल का वीडियो कवरेज कर टीम लेकर चली गई है. दिल्ली एनटीपीसी की टीम ने गुरुवार को 2:00 बजे बरहेट सोनाजोड़ी घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान टीम के अधिकारियों ने घटनास्थल से लेकर क्रॉसिंग पॉइंट तक बारी-बारी से विषयों को नोट किया. जायजा के दौरान टीम द्वारा वीडियोग्राफी की गई. वहीं, पूरे घटनास्थल को वीडियो कवरेज लेकर टीम दिल्ली चली गई. सूत्रों की जानकारी के अनुसार, दिल्ली के एक्सपर्ट द्वारा इस घटना पर चिंतन मंथन कर निष्कर्ष निकाला जाएगा. घटनास्थल पर मौजूद जीएम, एजीएम भी स्थल में मौजूद रहकर मलबा हटाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel