40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

ललमटिया-फरक्का एमजीआर रेलवे लाइन पर दुर्घटना के बाद क्रेन से मलबा हटाने का काम शुरू

ट्रैक चालू होने में दो दिनों का लग सकता है समय

Audio Book

ऑडियो सुनें

बरहेट. फरक्का- ललमटिया एमजीआर अंतर्गत बरहेट सब स्टेशन के सोनाजोड़ी के पास कोयला लोड दो मालगाड़ी की आमने-सामने हुई टक्कर में दो लोको पायलट की मौत एवं पांच घायल के मामले में घटनास्थल पर एनटीपीसी के अधिकारी क्रेन व मजदूरों को लेकर पहुंचे हैं. अभी मलबा हटाने का काम शुरू किया गया है. ट्रैक की साफ-सफाई एवं पूरे मेंटेनेंस का कार्य करने में अभी भी दो दिनों का वक्त लग सकता है. लगातार कार्य चल रहा है. एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर मौजूद कर्मियों को हौसला दे रहे हैं. एनटीपीसी के अधिकारियों के द्वारा भारतीय रेल अंतर्गत मालदा डिवीजन के अधिकारियों से मदद मांगी है. मलबा हटाने को लेकर 140 टन का क्रेन पहुंच चुका है और हटाने का काम भी शुरू हो चुका है. फरक्का ललमटिया एमजीआररेल लाइन के एजीएम शांतनु दास , डीजीएम पलाश राय की देखरेख में कार्य किया जा रहा है. साथ ही मलबा हटाने को लेकर तकनीकी सामान जुटाये जा रहे हैं. वहीं, क्षेत्र के करीब 50 से अधिक मजदूरों को भी लगाया गया है. एनटीपीसी के वरीय अधिकारी फरक्का एवं दिल्ली से पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. एजीएम शांतनु दास ने बताया कि घटना में एनटीपीसी को काफी नुकसान हुआ है. फिलहाल कोयला ढुलाई भी पूरी तरीके से ठप्प है. लाइन को चालू करने के लिए लगातार मजदूर एवं अधिकारी लगे हुए हैं. इस भीषण दुर्घटना में कहां गड़बड़ी हुई है, इसकी जांच अभी चल रही है. वहीं, घटना के बाद दिल्ली से भी एनटीपीसी के अधिकारी की घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है. देर शाम वह वे भी घटनास्थल पर पहुंच जाएंगे. दुर्घटना के बाद बरहरवा एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल, बरहेट थाना प्रभारी पवन कुमार एवं अन्य पुलिस बल के द्वारा एनटीपीसी के अधिकारियों को एवं मलवा हटाने तथा घायलों का अस्पताल पहुंचने में काफी सहयोग किया गया. मृतक दोनों लोको पायलट का हुआ पोस्टमार्टम, शव परिजनों को सौंपा….. एमजीआर- फरक्का ललमटिया लाइन में दुर्घटना में जिंदा जले लोको पायलट अंबुज महतो एवं कालेश्वर माल का शव साहिबगंज सदर अस्पताल में डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. अंबुज महतो के परिजन झारखंड के बोकारो से उनके शव लेने के लिए आए थे. वहीं, कालेश्वर माल के परिजन पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद जिला से साहिबगंज पहुंचे थे. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों के परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel