बरहरवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार कक्ष में सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों से आये बीएलओ एवं सुपरवाइजरों ने अपने मतदान केंद्रों का नक्शा सही करवाया. इस दौरान सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों ने अपने द्वारा तैयार किये गये नजरी नक्शा और की-मैप में पायी गयी त्रुटियों में सुधार के साथ नक्शे में कॉर्नर प्वाइंट (बॉर्डर) को भी दर्शाया. विदित हो कि विगत 6 अगस्त को प्रखंड सभागार में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में पाकुड़ के अपर समाहर्ता सह निर्वाचन पदाधिकारी जेम्स सुरीन द्वारा सभी बीएलओ और सुपरवाइजरों को सभी बूथ केंद्रों को गूगल मैप पर अपलोड करने व नजरी नक्शा आदि तैयार कर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था. मौके अजीत कुमार बापी, ध्वजन घोष, पिंकू कुमार, सतीश कुमार, रामायण प्रसाद गुप्ता, मो नसीमुद्दीन सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

