प्रतिनिधि, बरहरवा. प्रखंड कार्यालय स्थित विधायक कक्ष में मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से आए दर्जनों ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों ने जमीन विवाद, भूमि अतिक्रमण, पीएम और अबुआ आवास, पेंशन, राशन कार्ड, मनरेगा कार्य, जाति, आय, निवास प्रमाणपत्र, आधार अपडेट, बैंक संबंधी समस्याएं और अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी शिकायतें रखीं. इसके बाद बरकत खान ने नगर पंचायत कार्यालय जाकर ईओ दीपक कुमार के समक्ष इन समस्याओं को रखा और समाधान की बात कही. एक संवेदक ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत पीडब्ल्यूडी पथ मयूरकोला पंचायत भवन से बोर्सिया टोला, डुबा टोला और आईटीआई कॉलेज मयूरकोला होते हुए बासुटोला तक सड़क निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की. इस पर बरकत खान ने अंचलाधिकारी अनोज कुमार से वार्ता कर जल्द भूमि मापी करवाने की बात कही. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत टुडू, नेहाल अख्तर, निताय सरकार, अभिजीत केडिया, छोटे लाल रामानी, अजीत कुमार रॉय, दीपक महतो, राजू महतो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

