मंडरो
मंडरो प्रखंड के ग्राम पंचायत दामिन भिट्ठा अंतर्गत हाथीदारी एवं कुलबंगा में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का निरीक्षण शुक्रवार को बीडीओ मेधनाथ उरांव द्वारा किया गया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेंडरों और लाभुकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि आवास निर्माण कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जाये. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि जिन लाभुकों को तीसरी किस्त की राशि प्राप्त हो चुकी है, वे 30 अगस्त तक ढलाई का कार्य हर हाल में पूरा कर लें. वेंडरों को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत प्रखंड कार्यालय को सूचित करें, प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने पाया कि एक लाभुक द्वारा निर्माण कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है. इस पर संबंधित लाभुक को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा राशि की वसूली एवं कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. मौके पर जनसेवक विजय कुमार मंडल, लेखपाल ओम कुमार झा सहित कई लाभुक एवं वेंडर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

