साहिबगंज
डीसी हेमंत सती के निर्देशानुसार जिले में 11 सेविका व आठ सहायिका चयन के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया है. डीएसडब्ल्यूओ संजय कुमार दास ने बताया कि विभिन्न ग्रामों में सीडीपीओ के माध्यम से आमसभा कराकर सेविका एवं सहायिका चयन कर सूची जिला को उपलब्ध कराई गयी, जिसका डीडीसी सतीश चंद्रा के द्वारा अनुमोदित किया गया है. चयनित अभ्यर्थियों की सूची इस प्रकार है. बरहेट प्रखंड में मरियम मालतो (सेविका, बालगोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र), पिंकी मालतो (सेविका, छोटा कंद्रगोड़ा), रेनू मालतो (सेविका, लखिया पट्टा), प्रोमिला मालतो (सेविका, छोटा डोराय पहाड़), मरियम मालतो (सहायिका, छोटा डोराय पहाड़), किरण मालतो (सहायिका, बालगोड़ा), रुबी मालतो (सहायिका, छोटा कंद्रगोड़ा माको), शांति पहाड़िन (सहायिका, लखिया पट्टा), प्रिया किस्कू (सेविका, सहाराज ढाब), प्रमिला मालतो (सेविका, खड़कधोनी), रूथ मालतो (सहायिका, पकड़ीगौड़ा), शांति मालतो (सेविका, लक्ष्मी बथान), उधवा प्रखंड में छिता हेंब्रम (सेविका, छोटा भौराबांध), तेरेसा किस्कू (सहायिका, कठाई टोला), सुनीता मुर्मू (सेविका, कठाई टोला), मंजली मरांडी (सहायिका, बांझीकुंड), तालझारी प्रखंड में शर्मिला मालतो (सेविका, लेवा माको), सोनी पहाड़ी (सेविका, पुसरे पहाड़), जासिन्ता टुडू (सहायिका, डांगाटोक संथाली), डीएसडब्ल्यूओ ने सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया है कि अनुमोदित अभ्यर्थियों को पत्र प्राप्ति के 02 दिनों के अंदर चयन पत्र निर्गत करना सुनिश्चित करें. आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन प्रारंभ कराएं. चयन पत्र निर्गत करते समय शैक्षणिक व अन्य प्रमाण पत्रों का मूल से मिलान करना अनिवार्य है. साथ ही जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में पद रिक्त हैं, उसकी सूची शीघ्र जिला समाज कल्याण कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, ताकि रिक्त पदों पर भी भर्ती शीघ्र किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

